बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Travis Head & Justin Langer disagreement leads to remarkable shift
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (19:24 IST)

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

हेड और लैंगर के बल्लेबाजी पर अलग विचार थे, लेकिन बदलाव से आउटपुट में बड़ा बदलाव आया: पेन

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video) - Travis Head & Justin Langer disagreement leads to remarkable shift
टिम पेन ने खुलासा किया कि ट्रेविस हेड और जस्टिन लैंगर के बल्लेबाजी के बारे में विचार अलग थे लेकिन पूर्व कोच ने रक्षण को प्राथमिकता दी जिससे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की नैसर्गिक आक्रामक शैली पर लगाम कसी और उन्हें सफलता मिली।

हेड की शानदार 140 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

पेन ने ‘SEN Cricket’ पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उनमें से किसी को भी मेरे ऐसा कहने से कोई ऐतराज होगा लेकिन उनके और जस्टिन लैंगर की राय अलग हुआ करती थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास कमेंट्री में टेस्ट के महान खिलाड़ी हैं और आपके पास टेस्ट के महान खिलाड़ी (लैंगर) हैं जो कोचिंग कर रहे हैं। साथ ही ग्रीम हिक भी हैं जो बल्लेबाजी कोच के तौर पर सलाह दे रहे थे। ’’

पेन ने कहा, ‘‘वे उसके डिफेंस पर काम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। वह एक युवा टेस्ट खिलाड़ी था जो प्रभावित करने और टीम में बने रहने की कोशिश कर रहा था, इसलिए वह सभी को खुश करने की कोशिश कर रहा था। ’’
30 वर्षीय हेड ने लैंगर के कार्यकाल के अंत में और मौजूदा कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस के मार्गदर्शन में अपने नैसर्गिक खेल खेलने के बाद सफलता का आनंद लिया है।(भाषा)