गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tilak Verma smashes incredible ton in Duleep Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (18:09 IST)

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

रथम-तिलक के शतक से इंडिया ‘ए’ ने कसा शिकंजा

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक - Tilak Verma smashes incredible ton in Duleep Trophy
प्रथम सिंह (122) और तिलक वर्मा (111 नाबाद) के बीच शतकीय भागीदारी की मदद से इंडिया ‘ए’ ने दलीप ट्राफी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 380 रन पर पारी घोषित कर इंडिया ‘डी’ के खिलाफ अपना शिकंजा और कस लिया।दिन का खेल खत्म होने के समय इंडिया डी अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 63 रन बना चुकी थी। रिकी भुई 44 रन और यश दुबे 15 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

रविवार को मैच के अंतिम दिन इंडिया ए को जीत के लिये नौ विकेट की दरकार होगी जबकि इंडिया डी जीत के लिये कठिन लक्ष्य 426 रन का पीछा करेगी। इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंडिया डी पहली पारी में देवीदत्त पड्डिकल के 92 रनो के योगदान के बावजूद 183 रनों पर विकट गयी थी।

आज के खेल का मुख्य आकर्षण प्रथम सिंह का शतक रहा जिन्होने 189 गेंदों की पारी के दौरान 12 चौके और शानदार छक्का जड़ा। वे सौरभ कुमार की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुये । दूसरे छोर पर तिलक वर्मा का बल्ला आग उगलता रहा। उन्होने अपनी नाबाद पारी में नौ बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)