गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tie match wont impact Indias No1 rank mission
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (15:46 IST)

टाई मैच नहीं बनेगा भारत के नंबर 1 मिशन का रोड़ा

भारत
पुणे। रैंकिंग के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सीरीज शुरु होने से पूर्व कहा जा रहा था कि अगर भारत एक भी मैच नहीं हारता है तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर होगा। लेकिऩ दूसरे वनडे में मैच टाई हो गया। अब देखते हैं कि इसका भारत के नंबर 1 मिशन पर क्या असर पड़ता है।
 
इस समय वनडे रैंकिंग की शीर्ष पर इंग्लैंड काबिज है। भारत भले ही दूसरा वनडे न जीता हो लेकिन वह हारा भी नहीं। सीरीज फिलहाल 1-0 से भारत के पक्ष में है और टाई मैच से कोई नुकसान हुआ नहीं है।
 
अब भारत को चाहिए कि वह बाकी बचे तीन वनडे जीते। शायद इस कारण ही बुमराह और भुवनेश्वर की टीम में वापसी हुई है। अगर भारत तीन में से 1 वनडे भी हार जाता है तो फिर नंबर 1 पर इंग्लैंड ही काबिज रहेगी। 
 
ये भी पढ़ें
सिंधू क्वार्टर फाइनल में, प्रणीत फ्रेंच ओपन से बाहर