राम माधव बोलेे, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में भारत का दावा मजबूत
नई दिल्ली। भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में भारत का दावा पाकिस्तान की तुलना में कहीं अधिक मजबूत है क्योंकि ब्रिटिश सेना के दो धोखेबाज अधिकारियों ने इसे पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया था।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि यह अफगानिस्तान और मध्य एशिया के लिए एक संपर्क उपलब्ध कराता है। चीन का बेल्ट रोड इस क्षेत्र से गुजरता है। भारत ने बेल्ट रोड का विरोध किया है।
माधव ने एक पुस्तक ‘गिलगित बाल्टिस्तान और मानवाधिकार उल्लंघन की अनगनित गाथा’ के लोकार्पण के मौके पर कहा कि हालांकि यह क्षेत्र पाकिस्तान के नियंत्रण में है लेकिन भारत का मानना है कि गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू कश्मीर राज्य का एक हिस्सा है। (भाषा)