सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, quarter-finals, Praneet franchise
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (16:02 IST)

सिंधू क्वार्टर फाइनल में, प्रणीत फ्रेंच ओपन से बाहर

सिंधू क्वार्टर फाइनल में, प्रणीत फ्रेंच ओपन से बाहर - PV Sindhu, quarter-finals, Praneet franchise
तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने सायाका को 21.17, 21.16 से हराया। अब उसका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ से होगा। 
 
दूसरी ओर प्रणीत को एशियाई खेल चैम्पियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21.16, 21.14 से हराया। 
 
पुरुष युगल में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ियों ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली। 
 
सात्विक और चिराग ने चीन के हि जितिंग और तान कियांग को 21.13, 21.19 से हराया जबकि मनु और सुमित ने चीन के लियू चेंग और झांग नान की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21.14, 21.16 से शिकस्त दी। 
 
मेघना जे और पूर्विषा एस राम को चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली और अप्रियानी राहायु ने 21.15, 21.13 से हराया।
 
 
 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में चयनकर्ता बनना चाहते हैं गिलेस्पी