• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The surprise of Vijay Shankar?
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (00:34 IST)

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारे जाने से बड़े हैरान थे विजय शंकर

Vijay Shankar। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारे जाने से बड़े हैरान थे विजय शंकर - The surprise of Vijay Shankar?
हैमिल्टन। भारत के ऑलराउंडर विजय शंकर ने रविवार को कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना उनके लिए हैरानीभरा था और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के पहले दौरे के बाद वे काफी सुधरे क्रिकेटर के तौर पर स्वदेश लौटेंगे। शंकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 2 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने अंतिम मैच में 28 गेंदों में 43 और श्रृंखला के पहले मैच में 23 रन बनाए।
 
उन्होंने वनडे में पदार्पण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ वे 5 वनडे में से 3 में और सभी टी-20 मैचों में खेले थे। 28 साल के खिलाड़ी ने हालांकि विश्व कप स्थान के लिए दावेदारी बनाने के लिए मजबूत प्रदर्शन भले ही नहीं किया हो लेकिन उन्होंने अपनी हरफनमौला काबिलियत से प्रभावित किया।
 
शंकर ने कहा कि वे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने तीसरे टी-20 में 4 रनों की हार के बाद कहा कि यह मेरे लिए बहुत हैरानी की बात थी, जब उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा। यह बड़ी चीज है। मैं इस स्थिति में खेलने के लिए तैयार था। अगर आप भारत जैसी टीम के लिए खेल रहे हो तो आपको हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों श्रृंखलाओं से मैंने काफी कुछ सीखा। मैंने भले ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हो लेकिन मैंने विभिन्न हालात में गेंदबाजी करना सीखा। बल्लेबाजी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को देखने से मैंने काफी कुछ सीखा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुला बड़ा राज, धोनी हेलमेट में क्यों नहीं लगवाते तिरंगा...