1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India receives resounding reception at historic Eden Garden
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 (18:15 IST)

लंबे इंतजार सस्ते टिकट के कारण पूरे दिन दर्शकों से भरा रहा ईडन गार्डन

India
6 साल बाद इईन गार्ड्न्स पर टेस्ट क्रिकेट की वापसी को दर्शकों ने खुली बाहों के साथ स्वागत किया। इईन गार्ड्न्स में कभी भी कोई सुस्त पल नहीं आया और ज्यादातर मौकों पर भीड़ दिखाई दी। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि न्यूनतम टिकट की दर सिर्फ 60 रुपए रखी गई थी।
टिकट की कीमत 60 रुपये प्रतिदिन (पांच दिन के लिए 300 रुपये) से शुरू होकर 250 रुपये प्रतिदिन (पूरे मैच के लिए 1,250 रुपये) तक है।इसकी दूसरी वजह 6 साल का इंतजार है क्योंकि मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14-18 नवंबर तक होने वाला यह मैच भारत-बांग्लादेश के बीच 2019 में गुलाबी गेंद से खेले गए मैच के बाद ईडन में पहला टेस्ट है।

इस टेस्ट में विराट कोहली गुलाबी गेंद से शतक मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। लेकिन अब वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।इस बात पर भी कई लोगों ने हैरत जताई कि बड़े स्टार की विदाई के बाद भी टीम इंडिया को ईडन में भरपूर समर्थन मिला है।
ये भी पढ़ें
बिहार के वैभव सूर्यवंशी का एशिया कप में कमाल, 32 गेंदो में जड़ा शतक