• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. team india press conference hardik pandya fitness concern, jadeja not dropped but rested
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2024 (15:20 IST)

हार्दिक पंड्या को इसलिए नहीं बनाया गया T20I कप्तान, गंभीर और अगरकर ने बताई वजह

हार्दिक पंड्या को इसलिए नहीं बनाया गया T20I कप्तान, गंभीर और अगरकर ने बताई वजह - team india press conference hardik pandya fitness concern, jadeja not dropped but rested
Gautam Gambhir Ajit Agarkar Press Conference : 26 जुलाई से भारतीय टीम की वाइट बॉल सीरीज (ODI, T20) शुरू होने वाली है और टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है सूर्यकुमार यादव को, जिसके बाद फैंस ने टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर सवाल उठाए कि हार्दिक पंड्या को क्यों नहीं कप्तानी दी गई।

हार्दिक पंड्या सफेद गेंद के मैचों में भारत के लिए खास खिलाड़ी रहे हैं, सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं वे बल्ले से भी कमाल करना जानते हैं और हालही में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा है इस से हर क्रिकेट प्रेमी वाकिफ है फिर क्यों उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी गई? इसी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट जगत में चल रही थी लेकिन सोमवार, 22 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने साफ कर दिया कि क्यों उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया।

2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर अपने जूते टांग दिए थे, उसके बाद से हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की इस छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली। 


 
 

हार्दिक की टी20 कप्तानी अच्छी होने के बावजूद क्यों नहीं बनाया गया कप्तान? 
हार्दिक पंड्या ने 2022-23 के बीच 16 T20I में भारत का नेतृत्व किया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से जीता था, उसके बाद श्रीलंका सीरीज में उन्होंने 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ़ किया था, फिर न्यूज़ीलैंड को 2-1 से और अगस्त 2023 में 2-3 से वेस्ट इंडीज को हराया था। वर्ल्ड कप 2023 में वे बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे इसलिए वजह से जनवरी में खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वे वापसी नहीं कर सके।

इंजरी के बाद उन्होंने 2024 में IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान के तौर पर वापसी की, हालांकि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा लेकिन मुंबई इंडियंस के पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जिताया और अगले सीजन गुजरात की टीम उपविजेता भी रही। 
 
 
इसलिए नहीं चुना गया हार्दिक पंड्या को कप्तान
भारतीय पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर दोनों भारत के श्रीलंका दौरे से पहले दोनों ने प्रेस कांफ्रेंस अटेंड की और अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि हार्दिक की फिटनेस की कमी इसके पीछे मुख्य कारण थी।

उन्होंने कहा कि हार्दिक के पास टैलेंट का भंडार है और वे हमारे लिए बेहद खास खिलाड़ी हैं और हम उन्हें खास रखना चाहते हैं और फिटनेस से वे संघर्ष करते रहते हैं इसलिए हम किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे जो हमेशा उपलब्ध रहे। 




हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का कप्तानी अनुभव 
हार्दिक ने दिखाया है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है और वे एक अच्छे कप्तान रहे हैं, उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटन्स को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाया है। दुर्भाग्य से हार्दिक के लिए, आईपीएल का 2024 सीजन ठीक नहीं रहा। इस बीच, सूर्यकुमार ने सात मैचों में T20 टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें से भारत ने पांच में जीत हासिल की है।  उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया और फिर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की।
 
उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में 56 गेंदों में शतक भी जड़ा था जिसकी बदौलत भारत को 106 रनों से जीत मिली थी। 
 
अगरकर ने आगे कहा, " हमारा मानना ​​है कि सूर्या में कप्तान बनने के लिए आवश्यक गुण हैं।" “हमें यह भी लगता है कि हम हार्दिक को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं। हमने देखा है कि वह विश्व कप में बल्ले और गेंद से क्या कर सकता है। हम प्रत्येक खिलाड़ी से बात करते हैं कि क्या उनकी भूमिका बदल गई है। और हमने उनसे बात की है।”




अगरकर ने यह भी बताया कि अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वनडे फॉर्मेट से बाहर नहीं रखा गया है। इसके बजाय, उन्हें आराम दिया गया है
 
 उन्होंने कहा, “तीन मैचों की श्रृंखला के लिए अक्षर और जडेजा दोनों को लेना वास्तव में व्यर्थ होता।” “वहाँ एक बड़ा टेस्ट सीज़न आ रहा है। मुझे लगता है कि जब टीम की घोषणा की गई थी तो शायद हमें इसे स्पष्ट कर देना चाहिए था। वह अभी भी इस प्रारूप का हिस्सा हैं।' वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।”
 
 
गंभीर ने तेज गेंदबाजों के लिए कार्यभार प्रबंधन पर अपने विचार रखे। साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के साथ, भारत का आने वाला सीजन व्यस्त होने वाला है। 
 
 
उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है, जसप्रीत बुमराह जैसे किसी व्यक्ति के लिए कार्यभार प्रबंधन महत्वपूर्ण है।” “वह एक दुर्लभ गेंदबाज है, जिसे कोई भी चाहेगा कि वह महत्वपूर्ण खेल खेले। इसलिए सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी तेज गेंदबाजों के लिए भी कार्यभार प्रबंधन महत्वपूर्ण है।



श्रीलंका दौरे के लिए भारत की T20I टीम:
 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज.
 
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा


भारत बनाम श्रीलंका पूरा शेड्यूल
(India vs Sri Lanka Full Schedule)
 
पहला टी20 मैच - 27 जुलाई, 2024 - शाम 7 बजे (IST) - पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20 मैच - 28 जुलाई, 2024 - शाम 7 बजे (आईएसटी) - पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20 मैच - 30 जुलाई, 2024 - शाम 7 बजे (आईएसटी) - पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

 
पहला वनडे - 2 अगस्त, 2024 - दोपहर 2:30 बजे (IST) - आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे - 4 अगस्त, 2024 - दोपहर 2:30 बजे (IST) - आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे - 4 अगस्त, 2024 - दोपहर 2:30 बजे (IST) - आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
ये भी पढ़ें
इस कारण सौंपी गई हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 की कप्तानी