गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women cricket team to lift maiden ICC Trophy claims sneh rana
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (18:08 IST)

महिला टीम से भी ज्यादा दूर नहीं ICC ट्रॉफी, इस ऑलराउंडर ने किया दावा

harmanpreet and team
स्पिन आल राउंडर स्नेह राणा का कहना है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के हाल में टी20 विश्व कप ट्राफी जीतने से भारतीय महिला टीम को भरोसा मिला है कि वे अपनी पहली आईसीसी ट्राफी जीतने की मुहिम जारी रखेंगे।

भारतीय टीम शुक्रवार से श्रीलंका में शुरू हो रहे महिला एशिया कप में फिर खिताब बरकरार रखने की दावेदार है और टीम की असली परीक्षा अक्टूबर में टी20 विश्व कप और अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में होगी।

स्नेह राणा ने शुक्रवार को PTI  (भाषा) से कहा, ‘‘अगर आप पिछले दो-तीन साल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन देखो तो टीम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी ट्राफी जीतने की बात करें तो पुरुष टीम का उदाहरण देखिये, उन्हें ट्राफी जीतने में लगभग 10 साल लगे। वे लंबे समय से मेहनत और तैयारी कर रहे थे। ’’

स्नेह राणा ने कहा, ‘‘कुछ बड़ा हासिल करना है तो यह रातोंरात नहीं होगा। इसमें समय लगेगा। इसके लिए काफी संघर्ष और बलिदान लगेगा। लेकिन अंत में हम ऐसा करेंगे। ’’

क्षेत्ररक्षण टीम के लिए चिंता का विषय रहा है लेकिन उनका कहना है कि इसमें सुधार करने के लिए जज्बे में कोई कमी नहीं हुई है।

2014 में पदार्पण करने वाली स्नेह राणा ने कहा, ‘‘जब हम इतने मैच खेलते हैं तो गलतियों का काफी अधिक मौका होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई खिलाड़ी इसमें खराब है। निश्चित रूप से जब आप मैदान पर होते हो तो आप अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हो।’’

भारत के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 27 वनडे खेलने वाली स्नेह राणा ने कहा, ‘‘जहां तक आईसीसी ट्राफी का संबंध है तो हम जितने ज्यादा मैच खेलेंगे, उतने ही अनुभवी बनेंगे। ’’

स्नेह राणा को एशिया कप अभियान के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनके सामने सफेद गेंद की टीम में अपना स्थान हासिल करने की चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे टीम में शामिल नहीं किया गया तो मैं थोड़ी निराश हो गयी थी। आप भारत के लिए खेलना चाहते हो, भले ही यह टेस्ट क्रिकेट हो या फिर सफेद गेंद का क्रिकेट। ’’
ये भी पढ़ें
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा TRP के लिए अच्छा है लेकिन...