शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti mandhana becomes top run scorer in3 match bilateral series in women ODIs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2024 (15:07 IST)

स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं

मंधाना अपने शतक से चूकि लेकिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूपड़ा साफ किया

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana World Record IND vs SA Women's Cricket :  गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शानदार बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया।
 
मंधाना भले ही लगातार तीसरे मैच में शतक लगाने से चूक गई लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया है। इस मैच में उन्होंने 83 गेंद में 11 चौके की मदद से 90 रन की पारी खेली।
 
स्मृति मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 
स्मृति तीन तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली महिल बन गई हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में मंधाना ने 342 रन बनाए। पहले मैच में मंधाना ने 127 गेंद पर 117 रन बनाए थे, दूसरे वनडे में उन्होंने 120 गेंद पर 136 रन बनाए और तीसरे मैच में मंधाना ने 90 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।  

3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला किकेटर
स्मृति मंधाना - 343 रन vs साउथ अफ्रीका, 2024 
लौरा वोल्वार्ड्ट -  335 रन vs  श्रीलंका, 2024 
हेली मैथ्यूज - 325 रन, vs  पाकिस्तान, 2024 
सिद्रा अमीन - 277 रन, vs आयरलैंड, 2022 
नेट साइवर-ब्रंट - 271 रन, vs  ऑस्ट्रेलिया, 2023

उन्होंने महिला वनडे में 3500 भी पार किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने इस प्रारूप में 3500 रन बनाने के लिए 85 पारियां लीं। वह मिताली राज और हरमनप्रीत के बाद 3500 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय बनी।

तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 215 रन पर रोकने के बाद भारत ने 40.4 ओवर में चार विकेट पर 220 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।