बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI to provide Rs 8.5 cr to IOA for Paris Olympics says secretary Jay Shah
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2024 (17:32 IST)

जय शाह की बड़ी घोषणा, पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों को मिलेगी इतने करोड़ की मदद

जय शाह की बड़ी घोषणा, पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों को मिलेगी इतने करोड़ की मदद - BCCI to provide Rs 8.5 cr to IOA for Paris Olympics says secretary Jay Shah
Paris Olympics : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को रविवार को वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) को 8.5 करोड़ रूपए देने की घोषणा की।
 
पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू होंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन करेगा। हम इस अभियान के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें। जय हिंद।’’
 
पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के साथ भारतीय दल में सहयोगी स्टाफ भी है।  (भाषा)