मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill appointed as Vice Captain for the Srilanka Tour
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (13:17 IST)

शुभमन गिल बने वनडे और T20I के उप कप्तान, बोर्ड के पास है प्रिंस को लेकर यह प्लान

Shubhman Gill
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल को एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय की उपकप्तानी दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐसा करके यह संकते दे दिया है कि शुभमन गिल भविष्य के कप्तान होंगे। हाल ही में शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर युवा भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। कप्तानी में वह पहला मैच तो हार गए थे लेकिन अगले 4 मैच जीतकर उन्होंने सीरीज पर कब्जा जमाया। 

श्रीलंका के दौरे के लिये भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है। भारत की टी20 टीम की कमान सूर्य कुमार यादव को सौंपी गयी है जबकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी।भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आज शाम एक विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी साझा की। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे में तीन टी20 और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी। गौतम गंभीर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही संपन्न टी20 विश्वकप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था जिसके बाद टी20 टीम के कप्तान की तलाश शुरु कर दी गयी थी। कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव का नाम आगे चल रहा था जिसमें सूर्य कुमार को नये कोच गौतम गंभीर की पसंद माना जा रहा था ।

शाह ने बताया कि टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। टीम के अन्य सदस्यों में यशस्वी जायसवाल,रिंकू सिंह,रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

एक दिवसीय टीम में भी उपकप्तान की भूमिका में शुभमन गिल होंगे। टीम के अन्य सदस्यों में विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

शाह ने कहा कि बीसीसीआई आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र, 2024-25 में खिलाड़ियों की उपलब्धता और भागीदारी पर नज़र रखना जारी रखेगा। टीम इंडिया इस सीरीज़ में तीन टी20 और इतने ही वनडे खेलेगी। सीरीज़ के सभी टी20 मैच पल्लेकेले में खेले जायेंगे जो 27,28 और 30 जुलाई को होंगे।

दो अगस्त से वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबों में खेला जायेगा जबकि चार और सात अगस्त को दूसरा और तीसरा मैच होगा।
ये भी पढ़ें
Paris Olympics: घोड़े से बात करके बता देते हैं सवार कि खुश है या दुखी