• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tamim Iqbal heart attack while playing DPL match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (15:37 IST)

तमीम इकबाल को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

तमीम इकबाल को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती - Tamim Iqbal heart attack while playing DPL match
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान सीने में दर्द के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच के दौरान पहली पारी में 36 वर्षीय इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
रिपोर्ट के अनुसार मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने कहा ‘‘शुरुआत में तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्हें सावर के बीकेएसपी मैदान से नहीं लाया जा सका। बाद में उन्हें फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’  (भाषा)

तमीम इकबाल ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 एकदिवसीय मैच में क्रमशः 5,134 रन और 8,357 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 1,758 रन बनाए।