• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Pat Cummins registers unwanted record in IPL 2025 opener
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 24 मार्च 2025 (23:37 IST)

बुरे पिटे पैट कमिंस, साइलेंसर ने IPL 2025 की शुरुआत में ही बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

मैं अपनी टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा, यह काफी डरावना है: कमिंस

बुरे पिटे पैट कमिंस, साइलेंसर ने IPL 2025 की शुरुआत में ही बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड - Pat Cummins registers unwanted record in IPL 2025 opener
कप्तान के तौर पर भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को राजस्थान के खिलाफ एक बड़ी जीत मिली हो लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर रविवार का दिन उनके लिए भुलाने लायक रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों के कोटे में 60 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। यह उनका आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जिस तरह से उनके बल्लेबाज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं, उसे देखना ‘डरावना’ है और वह खुद भी उनके सामने गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगे।SRH ने रविवार को एक बार फिर रनों का अंबार लगाते हुए छह विकेट पर 286 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
कमिंस ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘मैं अपने बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करना चाहता। वे अविश्वसनीय है। यह डरावना था। आप जानते हैं कि यह (गेंदबाजों के लिए) कठिन होने वाला है। लेकिन जब आप इतना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं तो लक्ष्य का बचाव करते समय एक अच्छे ओवर की जरूरत होती है। हम अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ियों को बनाये रखने में सफल रहे हैं।’’

हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि उप्पल स्टेडियम की पिच पर बड़ा स्कोर बनाना गेंदबाजों के लिए मददगार रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि कुछ ओवरों को छोड़कर हमने बेहतर प्रदर्शन किया। जब आपके पास लगभग 290 रन हों तो इससे मदद मिलती है। रक्षात्मक और आक्रामक होने के बीच एक महीन रेखा होती है और यह खेल के संदर्भ पर निर्भर करता है।’’

मैच में 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाकर एसआरएच की जीत की नींव रखने वाले इशान किशन ने कहा कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की आक्रामक बल्लेबाजी से काफी मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन कोच और पैट (कमिंस) ने मेरा हौसला बढ़ाया। अभिषेक और हेड को इस तरह का खेल खेलता देख मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया था।’’

रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह एक ‘सामूहिक निर्णय’ था।उन्होंने कहा, ‘‘ यह कठिन था, जैसा कि मैंने उम्मीद की थी । इसका श्रेय एसआरएच को जाता है, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। मुझे लगता है कि हमने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया। यह सही निर्णय था, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके।’’