काली टैक्सी: जोफ्रा आर्चर को लेकर यह क्या कह गए हरभजन सिंह, फैंस ने माफी मांगने को कहा [VIDEO]
IPL शुरू हो और कुछ विवाद न हो ऐसा मुमकिन नहीं है, आम तौर पर विवादों की खबरें खिलाड़ियों को लेकर आती है लेकिन इस बार बखेडा कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लेकर हुआ है। उनपर इंग्लैंड के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर नस्लीय टिपण्णी के गंभीर आरोप लगे हैं। आईपीएल में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं, 23 मार्च को राजस्थान (Rajasthan Royals) का मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला गया, जिसमें जोफ्रा आर्चर ने खूब रन लुटाए, उन्होंने इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला। आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए और उनके हाथ एक विकेट तक नहीं लगा।
18वें ओवर में जब ईशान किशन (Ishan Kishan) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) बल्लेबाजी कर रहे थे तब हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को लेकर उदाहरण देते हुए 'काली टेक्सी' शब्द का प्रयोग किया जिसकी खूब आलोचना हुई। उन्होंने कहा 'लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।' फैंस ने उन्हें इस टिपण्णी के लिए माफी मांगने के लिए भी कहा, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला हुआ है। हालांकि हरभजन सिंह ने अपनी इस टिपण्णी के लिए कोई बयान जारी नहीं किया है।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियो ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने चौके छक्के की बौछार करते हुए 286 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा टोटल बोर्ड पर लगाया, आईपीएल में टीम के सबसे बड़े स्कोर वाली लिस्ट में पहले दूसरे और तीसरे नंबर पर अब वहीँ हैं। 2014 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287 रन बनाए थे। उसी सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 277 रन भी जड़े थे।
राजस्थान के द्वारा बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने के बाद हैदराबाद के अभिषेक शर्मा 11 गेंदों में 24, ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67, ईशान किशन 47 गेंदों में शतक जड़ नाबाद रहे, हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 जड़ टीम को इस टोटल तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान सभी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 200 के पार था। स्कोर को डिफेंड करते हुए हैदराबाद ने राजस्थान पर 44 रनों की जीत हांसिल की।