बांग्लादेश टीम के कप्तान की दौड़ में लिट्टन दास सबसे आगे पर हिंदू होना पड़ रहा है भारी
कोच और कप्तानी को लेकर बीसीबी करेगा बैठक
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सोमवार को तात्कालिक एजेंड के तहत कोच और टीम के कप्तान सहित कई मुद्दों को लेकर बैठक करेगा।डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट इंडीज में 3-0 की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद लिटन दास ने भी दावा किया था कि अगर बीसीबी चाहे तो वह टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं।
बोर्ड के सूत्रों अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखे गए लिटन दास का टी-20 कप्तानी को लेकर नाम सबसे आगे चल रहा है। हन्नान सरकार के इस्तीफे के बाद से राष्ट्रीय टीम बिना चयनकर्ता के है। बैठक में इस स्थान को भरने के लिए भी विचार-विमर्श होना है।
बीसीबी के एक सूत्र ने बताया, “कुछ प्रस्ताव रखे जाएंगे और उन पर चर्चा की जाएगी। सज्जाद अहमद प्रस्तावित नामों में से एक माने जा रहा है। बीसीबी ने मुख्य कोच फिल सिमंस के बारे में सकारात्मक रुख अपनाया है हालांकि उनके अनुबंध को बढ़ाने के आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड आने वाले दिनों में इस मामले को अंतिम रूप दे सकता है। बोर्ड में दी गई जानकारी के अनुसार सिमंस की पुष्टि पहले ही हो चुकी है, लेकिन बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर चर्चा की जाएगी।”
भारत के खिलाफ ही हुआ था डेब्यूसाल 2015 में लिट्टन दास का टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही हुआ था। यही नहीं वनडे डेब्यू भी भारत के खिलाफ ही हुआ था। साल 2018 के एशिया कप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार 117 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों के साथ 121 रन बनाए थे। यह मैच भारत अंतिम गेंद पर जीता था लेकिन लिट्टन दास को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। इस शतक की बदौलत वह भारत के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बना चुके हैं। कुल 9 मैचों में भारत के खिलाफ वह 33 की औसत से 305 रन बना पाए हैं। जो कि किसी भी बड़ी टीमों के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ औसत है।
अब तक खेले गए 94 वनडे मैचों में वह 30 की औसत से और 86 की स्ट्राइक रेट से 2569 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक है। उनका सर्वोच्च स्कोर 176 रनों का रहा है।
बंगाली हिंदू कायस्थ परिवार में हुआ था जन्मलिट्टन दास का जन्म 3 अक्टूबर 1994 में एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम बच्चू चंद्र दास और मां का नाम अनीता दास है। उनके दो भाई है। बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिश्थान से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। साल 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। तो साल 2019 में उन्होंने अपनी प्रेमिका देवाश्री सोंचिता के साथ विवाह किया।