शुक्रवार, 28 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ECB clears Shakib Al Hasan action as legal rollbacks suspension
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 20 मार्च 2025 (18:51 IST)

ECB ने शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर लगाये निलंबन को किया समाप्त

ECB ने शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर लगाये निलंबन को किया समाप्त - ECB clears Shakib Al Hasan action as legal rollbacks suspension
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गेेंदबाजी पर लगाये गये निलंबन को समाप्त कर दिया है। इसी के साथ उन्हें सभी प्रतियोगिताओं और द हंड्रेड में फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई है।बंगलादेश के शाकिब पर सितंबर 2024 में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेले गये एक मैच में अंपायरों ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की थी। दिसंबर में एक स्वतंत्र मूल्यांकन में पाया गया कि उनकी गेंदबाजी एक्शन ईसीबी नियमों द्वारा अनुमत 15 डिग्री सीमा से अधिक था जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

एक महीने बाद भारत में उनकी गेंदबाजी एक्शन की फिर से जांच की गई। इस रिपोर्ट के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें बंगलादेश की टीम में शामिल नहीं किया गया।ईसीबी ने इस बात की पुष्टि की कि इस महीने की शुरुआत में लॉफबोरो विश्वविद्यालय में उनके एक्शन की एक बार फिर से की गई जांच से पता चला कि उन्होंने अपने एक्शन में पर्याप्त सुधार किया है। इसके बाद उन पर लगाये गये प्रतिबंध को समाप्त कर दिया गया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
NCA से उत्कृष्टता केंद्र तक : नाम बदला लेकिन चोट प्रबंधन के मसले जस के तस