ICC टूर्नामेंट में शमी का हो जाता है 'Beast Mode' एक्टिवेट, बांग्लादेश के खिलाफ नाम किए बड़े रिकॉर्ड
Mohammad Shami IND vs BAN Champions Trophy : 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी उस टूर्नामेंट के बाद चोटिल हो गए थे और खुदपर काफी मेहनत कर उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला और अपने दम पर टीम में जगह बनाई और टूर्नामेंट के आगाज में ही उन्होंने कहर बरपा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ उनका प्रदर्शन देख ऐसा लगा जैसे वे वहीँ से शुरू कर रहे हैं जहाँ उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में खत्म किया था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ICC टूर्नामेंट का पांचवां और ODI का छठा 5 Wicket Haul अपने नाम किया, जिसे देख फैंस ने बस यही कहा कि 'ICC टूर्नामेंट के बादशाह हैं शमी' उन्होंने ऐसा कर कई रिकार्ड्स भी अपने नाम कर लिए।
वह जहीर खान को पछाड़कर 50 ओवर के आईसीसी आयोजनों में भारत के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। जहीर खान ने 32 पारियों में 59 विकेट लिए, शमी ने सिर्फ 19 पारियों में 60 विकेट लिए। आइए नजर डालते हैं बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स पर।
विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
60 Mohammad Shami
59 Zaheer Khan
47 Javagal Srinath
43 Ravindra Jadeja
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
5/36 Ravindra Jadeja vs WI The Oval 2013
5/53 Mohd Shami vs Ban Dubai 2025*
4/38 Sachin Tendulkar vs Aus Dhaka 1998
4/45 Zaheer Khan vs Zim Colombo RPS 2002
शमी सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज बने
वे इस मैच के दौरान सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने। लंबे समय तक चोट से दूर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शमी ने अपने 104वें मैच में 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 133 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।
शमी का 200वां विकेट जाकिर अली थे जिन्होंने 68 रन बनाए।
शमी इस तरह ओवरआल सबसे तेजी से 200 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं जिन्होंने 102 मैच में 200 विकेट झटके हैं।
भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक शमी का वनडे प्रारूप में औसत 25 से कम है और वह पहले ही पांच बार पांच विकेट और 10 बार चार विकेट ले चुके हैं।
34 वर्षीय शमी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय हैं।
200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाली सबसे कम गेंदें
5126 - मोहम्मद शमी
5240 - मिशेल स्टार्क
5457 - सकलैन मुश्ताक
5640 - ब्रेट ली
5783 - ट्रेंट बोल्ट
5883 - वकार यूनुस