शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Towhid Hridoy takes Bangladesh to a modest total against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (13:12 IST)

35 पर 5 से बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 228 रनों तक ले गया यह शतकवीर

मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने बंगलादेश को 228 पर रोका

INDvsBAN
INDvsBANमोहम्मद शमी (पांच विकेट) और हर्षित राणा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बंगलादेश की पूरी टीम को 49.4 ओवर में 228 रन के स्कोर पर रोक दिया।

आज यहां बंगलादेश के कप्तान नाजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 35 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये। सौम्य सरकार (शून्य) और कप्तान नजमुल शान्तो (शून्य), मेहदी हसन मिराज(पांच), तंजिद हसन (25) और मुशफिकुर रहीम (शून्य) पर आउट हुये। ये पांचों बल्लेबाज मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हो गये। ऐसे संकट के समय मो. तौहीद हृदोय और जाकेर अली की जोड़ी ने पारी को संभाला।


दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट लिये रिकार्ड 135रनों की साझेदारी हुई। 43वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जाकेर अली (68) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की हालत ऐसी थी कि वे लटक- लटके हुए 200 पार। इसके बाद रिशाद हुसैन (18) को हर्षित राणा ने आउट किया। तनजीम हसन साकिब (शून्य) मोहम्मद शमी का चौथा शिकार बने। तसकीन अहमद (तीन) को भी शमी ने आउट किया।


50वें ओवर में की चौथी गेंद पर हर्षित राणा ने जूझारू पारी खेलकर शतक बनाने वाले मो. तौहीद हृदोय को आउटकर बंगलादेश की पारी का 228 के स्कोर पर अंत कर दिया। मो. तौहीद हृदोय ने 118 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (100) रनों की पारी खेली।भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिये। हर्षित राणा को तीन विकेट मिले। अक्षर पटेल ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

भारत और बंगलादेश के बीच गुरुवार को खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
INDvsBAN
बंगलादेश बल्लेबाजी..
बल्लेबाज...............................................................रन
तंजिद हसन कैच के एल राहुल बोल्ड अक्षर..............25
सौम्य सरकार कैच के एल राहुल बोल्ड शमी.............00
नजमुल शान्तो कैच कोहली बोल्ड हर्षित...................00
मेहदी हसन मिराज कैच गिल बोल्ड शमी..................05
मो. तौहीद हृदोय कैच शमी बोल्ड हर्षित.................100
मुशफिकुर रहीम कैच के एल राहुल बोल्ड अक्षर.......00
जाकेर अली कैच कोहली बोल्ड शमी........................68
रिशाद हुसैन कैच हार्दिक बोल्ड हर्षित......................18
तनजीम हसन साकिब बोल्ड शमी............................00
तसकीन अहमद कैच श्रेयस बोल्ड शमी....................03
मुस्तफिजुर रहमान नाबाद.......................................00

अतिरिक्त.....................................9 रन

कुल 49.4 ओवर में 228 के स्कोर पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-1 , 2-2, 3-26, 4-35, 5-35, 6-189, 7-214, 8-215, 9-228, 10-228
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज.............ओवर...मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद शमी......10.......0......53.....5
हर्षित राणा.........7.4.......0......31.....3
अक्षर पटेल...........9........1......43.....2
हार्दिक पंड्या........4........0......20.....0
रवींद्र जडेजा.........9........0......37.....0
कुलदीप यादव......10......0......43.....0