गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T 10 league franchise team UAE
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (00:23 IST)

टी 10 लीग में जलवा दिखाएंगे जहीर, मुनाफ और प्रवीण कुमार

टी 10 लीग में जलवा दिखाएंगे जहीर, मुनाफ और प्रवीण कुमार - T 10 league franchise team UAE
दुबई। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा रहे जहीर खान, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार और आरपी सिंह उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें यूएई में होने वाली टी-10 लीग की विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों में चुना गया है।
 
 
इस महीने की 21 तारीख से 2 दिसंबर तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए बंगाल टाइगर्स ने जहीर को चुना है जबकि पंजाबी लीजेंड्स ने प्रवीण को अपनी टीम में शामिल किया है। टूर्नामेंट में 8 पूर्व भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे। एस. बद्रीनाथ मराठा अरेबियंस का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि गत चैंपियन केरल किंग्स की ओर से रीतिंदर सिंह सोढ़ी खेलेंगे।
 
पख्तून्स की टीम में आरपी सिंह हैं, तो वहीं राजपूत टीम ने खिलाड़ियों के ड्रॉ से मुनाफ पटेल को चुना है। टूर्नामेंट की नई टीम कराचियंस ने प्रवीण तांबे जबकि नॉर्दर्न वॉरियर्स ने अमितोज सिंह को टीम से जोड़ा है। (भाषा)