शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Second T 10 league will be held in Sharjah
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (20:28 IST)

शारजाह में दूसरी टी 10 लीग में खेलेंगे दुनिया में धूम मचाने वाले धुरंधर क्रिकेटर

शारजाह में दूसरी टी 10 लीग में खेलेंगे दुनिया में धूम मचाने वाले धुरंधर क्रिकेटर - Second T 10 league will be held in Sharjah
दुबई। विश्व क्रिकेट के कुछ शीर्ष क्रिकेटर जैसे क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, मोर्ने मोर्कल और राशिद खान 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक शारजाह में खेली जाने वाली टी-10 लीग के दूसरे चरण में भाग लेंगे।  सीमित ओवर की 10 ओवर के प्रारूप की टी-10 लीग के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में 64 शीर्ष क्रिकेटरों के पूल में से 8 टीमों ने बेहतरीन संयोजन वाली टीम बनाई है, जो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
 
 
8 टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजेंड्स, मराठा अरबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और पखतून्स हैं जिन्हें 2 के ग्रुपों में बांटा गया है। इस साल 2 टीमें कराचियंस और नॉर्दर्न वॉरियर्स को शामिल किया गया है। पहले केवल इसमें 6 टीमें थीं। टीमों के ज्यादा होने से आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इस टी-10 लीग में प्रशंसकों की संख्या में इजाफा होगा।
 
इस साल खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में काफी खिलाड़ी अफगानिस्तान के रहे जिन्होंने टीम के टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। पिछले साल की चैंपियन केरला किंग्स ने क्रिस गेल, जुनैद खान, संदीप लामिचाने, टॉम कुरेन, फैबियन एलेन, निरोशन डिकवेला, बेनी हावेल और इमरान नजीर शामिल हैं।
 
दुनिया की पहली 10 ओवर की अंतरराष्ट्रीय पेशेवर क्रिकेट लीग को आईसीसी से मान्यता प्राप्त है जिसके पहले चरण का आयोजन 2017 में संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था।
ये भी पढ़ें
स्वर्ण पदक विजेता मानिनी कौशिक का सम्मान