शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virender Sehwag, Shahid Afridi, T-10 league, icon player, ICC, ECB
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (17:39 IST)

टी-10 लीग में आइकन प्लेयर बने वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी

टी-10 लीग में आइकन प्लेयर बने वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी - Virender Sehwag, Shahid Afridi, T-10 league, icon player, ICC, ECB
दुबई। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को 10 ओवरों की टी-10 क्रिकेट लीग के लिए आइकन खिलाड़ी चुना गया है।
 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त टी-10 क्रिकेट लीग पेशेवर क्रिकेट में 10 ओवर की पहली लीग होगी जिसे एमिरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पंजीकृत किया है और इस वर्ष वह उसका दूसरा संस्करण कराने जा रहा है। 
 
इस वर्ष टी-10 लीग का दूसरा संस्करण 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक 10 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 29 मैच खेले जाएंगे।

ये सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कराए जाएंगे। गत वर्ष हुए पहले संस्करण को केवल चार दिनों तक कराया गया था। टी-10 लीग प्रबंधन ने इस वर्ष टूर्नामेंट में कई बदलाव भी किए हैं। 
 
टूर्नामेंट में भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सहवाग के अलावा पाकिस्तान के अफरीदी, शोएब मलिक, विंडीज के सुनील नारायण, डैरेन सैमी, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और अफगानिस्तान के राशिद खान जैसे मुख्य खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
 
ये खिलाड़ी केरल किंग्स, पंजीब लीजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियांस, राजपूत, नार्दन वारियर्स और पख्तून टीमों की ओर से खेलेंगे।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के IPS अधिकारी ने दिखाई हजारों को 'रिहाई की राह'