गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Syed Mushtaq Ali T20 tournament, Punjab, Mumbai
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2018 (19:47 IST)

सैयद मुश्ताक अली टी20 में पंजाब की मुंबई पर रोमांचक जीत

सैयद मुश्ताक अली टी20 में पंजाब की मुंबई पर रोमांचक जीत - Syed Mushtaq Ali T20 tournament, Punjab, Mumbai
कोलकाता। अनुभवी युवराज सिंह, युवा गुरकीरत सिंह और मनन वोहरा की उपयोगी पारियों की बदौलत पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में आज यहां मुंबई को तीन विकेट से हराकर सुपरलीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


पंजाब के सामने 199 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर दिया। वोहरा ने 31 गेंदों पर 42 और युवराज ने 34 गेंदों पर 40 रन बनाए लेकिन वह गुरकीरत थे जिन्होंने 18 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन ठोककर टीम की उम्मीदें जगायी। शरद लुंबा दस गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर श्रेयस अय्यर के 79 और अखिल हेरवादकर के 42 रन की मदद से चार विकेट पर 198 रन बनाए थे। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे वह सुपरलीग ग्रुप ए में आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। मुंबई की यह दो मैचों में पहली हार है।

राजस्थान ने झारखंड को चार विकेट से हराया : राजस्थान ने आदित्य गढ़वाल और दीपक चाहर के ऑलराउंड खेल के दम पर कोलताता में  झारखंड पर पांच गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर पांच विकेट पर 157 रन बनाए।

उसकी तरफ से विराट सिंह ने 43 और ईशान किशन ने 39 रन का योगदान दिया। राजस्थान के लिए लेग स्पिनर आदित्य सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। दीपक चाहर ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए।


आदित्य बाद में पारी का आगाज करने के लिए आए और उन्होंने 43 रन की उपयोगी पारी खेली। सलमान खान ने 34, चाहर ने नाबाद 20 और चेतन बिष्ट ने नाबाद 18 रन बनाए जिससे राजस्थान ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर चार महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। झारखंड के लिए वरूण आरोन और जसकरण सिंह ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)