गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Wrestling League, Punjab Royals, Nirmala Devi, Delhi Sultans
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (22:21 IST)

पंजाब रॉयल्स ने दिल्ली सुल्तांस को जीत का स्वाद नहीं चखने दिया

पंजाब रॉयल्स ने दिल्ली सुल्तांस को जीत का स्वाद नहीं चखने दिया - Pro Wrestling League, Punjab Royals, Nirmala Devi, Delhi Sultans
- कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी)
 
नई दिल्ली। सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रही प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के दसवें दिन पूर्व विजेता पंजाब रॉयल्स ने जीत को तरस रहे दिल्ली सुल्तांस को फिर से जीत का स्वाद नहीं चखने दिया और एक आसान मुकाबले में दिल्ली को 6-1 से हरा दिया।

महिलाओं के 50 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी का मुकाबला दिल्ली सुल्तांस व अफ्रीकन चैम्पियन मरोई मेज़िन से हुआ, जिसमें निर्मला ने 6-0 से आसान जीत दर्ज की। इन दोनों के बीच पहली बॉउट काफी कड़ी रही और दोनों महिला पहलवान अंक जुटाने के लिए जूझती रहीं। इस हाफ में सिर्फ दो अंक बने, जो हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर निर्मला के नाम रहे।

दूसरे हाफ में निर्मला देवी ने अफ्रीकन चैंपियन मरोई को चारों खाने चित्त करते हुए 4 अंक बनाए और 6-0 से जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट के उलटफेर में से एक है। पंजाब के लिए निर्मला देवी के अलावा जितेंदर, ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा, पेट्राशिवली गेनो, बेकबुलातोव इलियास और पूजा ढांडा ने अपनी-अपनी बाउट जीती जबकि दिल्ली के लिए केवल अल्बरोव असलन ही जीत सके। इस हार के साथ दिल्ली की सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं समाप्त हो गई।

संगीता फोगाट परास्त : आज के मुकाबले का प्रमुख आकर्षण पूजा ढांडा और संगीता फोगाट के बीच 57 किलो वर्ग का बॉउट रहा लेकिन संगीता ने दर्शकों को निराश करते हुए यह बॉउट दो मिनट में ही आसानी से 6-0 से गवां दी। इससे पहले इन दोनों पहलवानों ने इस लीग में वर्ल्ड चैम्पियन पहलवानों को हराकर इतिहास रचा था।
ये भी पढ़ें
अगले साल प्रो. रेसलिंग में जापानी पहलवान भी उतरें : इसुके शियोझेकी