सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mumbai Maharathi Pull out of Pro Wrestling League
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (10:42 IST)

प्रो रेसलिंग लीग में बवाल, टूर्नामेंट से हटे मुंबई महारथी

प्रो रेसलिंग लीग में बवाल, टूर्नामेंट से हटे मुंबई महारथी - Mumbai Maharathi Pull out of Pro Wrestling League
नई दिल्ली। मुंबई महारथी टीम 74 किग्रा वर्ग ब्लाक करने की स्वीकृति नहीं देने पर आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) से हट गई।
 
मुंबई की टीम ने आरोप लगाया कि साक्षी मलिक ने पुरुष 74 किग्रा वर्ग ब्लाक करने का विकल्प चुना था लेकिन आयोजकों ने ऐसा करने की स्वीकृति नहीं दी जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
 
अंत में पुरुष 74 किग्रा वर्ग का नतीजा निर्णायक साबित हुआ जब स्कोर 3-3 से बराबर था और प्रवीण राणा ने प्रवीण दहिया को हराकर वीर मराठास को जीत दिला दी।
 
प्रोस्पोर्टीफाई के सीईओ सुनील यश कालरा की अगुआई वाले पीडब्ल्यूएल के आयोजकों की धोखाधड़ी के फलस्वरूप मुंबई महारथी टीम के मालिकों ने तुरंत प्रभाव से पीडब्ल्यूएल के तीसरे सत्र से हटने का फैसला किया है।’'
 
महाराथी टीम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनका 74 किग्रा वर्ग को ब्लाक करना नियमों के अनुसार था।
 
टीम के अनुसार, 'नियमों के अनुसार एक वजन वर्ग को लगातार दो मैचों में ब्लॉक नहीं किया जा सकता और कुल पांच में से दो लीग मैच में ब्लॉक किया जा सकता है। मुंबई महारथी ने अपने पहले मैच में 74 किग्रा वर्ग को ब्लॉक किया और अब अपने तीसरे मैच में ऐसा करना चाहा था लेकिन लीग आयोजकों ने नियमों को तोड़ते-मरोड़ते हुए मुंबई महारथी को ऐसा करने से रोक दिया।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मारिया शारापोवा तीसरे दौर में