रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mumbai Maharathi Pro Wrestling League
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (16:30 IST)

कुश्ती लीग से हटने की खबरों को मुम्बई महारथी ने नकारा

कुश्ती लीग से हटने की खबरों को मुम्बई महारथी ने नकारा - Mumbai Maharathi Pro Wrestling League
नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग लीग की टीम मुंबई महारथी ने लीग के तीसरे सत्र से हटने की ख़बरों का सिरे से खंडन किया है। मुंबई महारथी टीम ने गुरूवार को एक बयान जारी कर कहा कि ऐसी खबर का मीडिया में आना हमारे लिए चौंकाने वाली बात है। हम पूरी तरह से इस खबर का खंडन करते हैं, जो पूरी तरह से ग़लत है। ऐसा कोई कदम टीम मालिकों ने नहीं उठाया है। 
 
टीम ने कहा कि हम अपनी बात को दोहराना चाहते हैं कि हमारा लीग के आयोजकों पर पूरा भरोसा है जो एक विश्व स्तर की लीग का आयोजन बहुत ही निष्पक्ष तरीके से करा रहे हैं। हम उनके इस काम में पहले दिन से जुड़े हुए हैं और इनके साथ आगे भी जुड़े रहेंगे। टीम ने बयान में साथ ही कहा, "इस लीग के सीईओ सुनील कालरा के खिलाफ ग़लत और आपत्तिजनक आरोप लगाने का भी हमें खेद है। 
 
हमें अपनी जांच से पता चला कि हमने जिस बीरबल स्पोर्ट्स से लीग के कामकाज के लिए सेवाएं ली थीं, वही इस पूरे मामले के पीछे है। हमने तुरंत प्रभाव से उनके साथ अपने सारे संबंध खत्म कर दिये हैं और उन्हें अपने सभी कामों से मुक्त कर दिया है। मुंबई टीम ने कहा कि हमारी ओर से अगर वह कोई भी सूचना वितरित करते हैं तो उसके लिए हम अदालत से मदद लेंगे। 
 
 
अगर कोई मीडिया हाउस और चैनल बीरबल स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट की वितरित जानकारी का इस्तेमाल करता है तो वह इसका इस्तेमाल अपने जोखिम पर ही करे। टीम ने बयान में कहा कि हम एक बार से पीडब्ल्यूएल से इस पूरी घटना के प्रति खेद व्यक्त करते हैं और हम इस आशय की घोषणा करते हैं कि मुंबई महारथी के खिलाड़ी 20 जनवरी को होने वाले अपने अगले मैच पर नज़र बनाए हुए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रोहित कमजोर रक्षात्मक तकनीक के कारण हो रहे विफल : जोंस