मुंबई के लोअर परेल में नवरंग स्टूडियो में लगी आग
मुंबई। मध्य मुंबई के लोअर परेल में एक औद्योगिक परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित नवरंग स्टूडियो में देर रात भीषण आग लग गई।
एक अधिकारी ने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर तोडी मिल परिसर स्थित पुराने नवरंग स्टूडियो में देर रात करीब एक बजे आग लग गई। स्टूडियो को कई साल पहले बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल पर आठ अग्निशमन इंजनों, सात टैंकरों और एक एम्बुलैंस को भेजा गया है।
अधिकारी ने कहा कि स्टूडियो की इमारत पुरानी, खाली और कीमती है। उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
मध्य मुंबई के इसी इलाके के कमला मिल्स परिसर में 29 दिसंबर को आग लगी थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 21 से अधिक लोग घायल हो गए थे। (भाषा)