चलती कार का टायर फटा, बाल-बाल बचा यह भारतीय क्रिकेटर...
नई दिल्ली। टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना मंगलवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब इटावा में उनकी कार का टायर अचानक फट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे उस समय हुई जब रैना अपनी रेंज रोवर कार से दिल्ली से कानपुर के ग्रीन पार्क में 13 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय कार की गति अधिक नहीं थी। इस कारण क्रिकेटर सुरेश रैना को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद पुलिस ने एक अन्य कार से उन्हें कानपुर भेजा।