मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. car accident in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (07:37 IST)

हेडफोन लगाकर कार चला रही थी, ली मासूम की जान

car accident
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम में हेडफोन लगाकर कार चला रही एक महिला ने ढाई वर्षीय एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौत हो गई। 
 
पुलिस ने बताया कि महिला (25) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
 
पुलिस ने बताया कि दीपक खेलता खेलता अपने घर से बाहर निकल गया। उसकी मां उसके पीछे गई लेकिन इसी बीच कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि वह कार को आता देखकर चिल्लाई लेकिन हेडफोन लगाकर कार चला रही महिला ने वाहन की गति कम नहीं की।
 
दीपक की मां ने आरोप लगाया कि वह अपने बेटे को निकटवर्ती अस्पताल लेकर गई जहां उसका उपचार करने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद, वह उसे डीडीयू अस्पताल लेकर गई लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यहां दिखेगा सात अगस्त को लगने वाला चंद्र ग्रहण