शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil gavaskar will ring the bell in kanpur green Green Park Stadium India vs Bangladesh 2nd test
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:06 IST)

ग्रीनपार्क में घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगे सुनील गावस्कर, कानपुर से है गहरा रिश्ता

ग्रीनपार्क में घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगे सुनील गावस्कर, कानपुर से है गहरा रिश्ता - Sunil gavaskar will ring the bell in kanpur green Green Park Stadium India vs Bangladesh 2nd test
India vs Bangladesh 2nd Test : 27 सितंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के साथ एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर, ग्रीनपार्क स्टेडियम में 76 वर्षों के इतिहास में पहली बार घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की शुरूआत की जाएगी। यह सम्मान भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को मिलेगा।
 
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि अधिकांश मैदानों पर इस प्रथा की शुरुआत हो चुकी है। ग्रीनपार्क, जो देश के सबसे पुराने पांच टेस्ट सेंटर में से एक है, इस बार घंटी बजाने की परंपरा शुरू करने जा रहा है। यह घंटी न्यू प्लेयर्स पवेलियन के बाहर स्थापित की जाएगी, जो खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के पास है।
 
इस पहल का उद्देश्य क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करना है। ग्रीनपार्क स्टेडियम के साथ इस तरह की परंपरा का जुड़ना न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा।
 
इस टेस्ट मैच के दौरान, जब सुनील गावस्कर घंटी बजाएंगे, तो यह पल न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी यादगार बनेगा। यह समारोह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में दर्ज होगा, जो ग्रीनपार्क स्टेडियम की विरासत को और भी मजबूत करेगा।
 
 
सुनील गावस्कर का कानपुर से क्या है कनेक्शन? 
मीनल और मनोहर गावस्कर के मराठी भाषी परिवार में जन्मे गावस्कर का विवाह मार्शनील गावस्कर से हुआ, जो कानपुर के एक लेदर उद्योगपति की बेटी हैं। उनके बेटे, रोहन, जिनका जन्म कानपूर में ही हुआ था, एक क्रिकेटर थे जिन्होंने भारत के लिए 11 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे।
 
सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए है जिसमे 34 शतक, 4 दोहरे शतक और 45 अर्द्धशतक शामिल है। टेस्ट में उनके नाम नाबाद 236 रन की सर्वश्रेष्‍ठ पारी है। उन्होंने 108 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 हजार 92 रन बनाए हैं। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 103 रनों की रही है।  
 
कैसी होगी ग्रीनपार्क की पिच? 
यहां की पिच स्पिनर को ज्यादा सपोर्ट करती है। यहां कम उछाल वाली काली मिट्टी की पिच बनने की उम्मीद है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, ग्रीन पार्क की पिच सपाट होगी और चेपॉक स्टेडियम में पहले टेस्ट के दौरान देखी गई उछाल की तुलना में उछाल काफी कम होगा।



8 वर्षों में कानपुर तीसरे टेस्ट की मेजबानी करने जा रहा है, पिछले दोनों मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेले गए थे, 2016 में भारत 197 रनों से जीता था, वहीं 2021 में टेस्ट ड्रा रहा था। 2021 में तीन स्पिनरों को खेलाया गया था, 2016 में सिर्फ अश्विन और जडेजा थे। इस बार भारत तीन स्पिनरों को खेला सकता है जिसमे एक तेज गेंदबाज को हटाकर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।



ग्रीनपार्क कुलदीप यादव का होम ग्राउंड है ऐसे में यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण टेस्ट होगा। कुलदीप ने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट खेले हैं जिसमे उनके नाम 53 विकेट हैं। 12 मैचों में उन्होंने 8 भारत में ही खेले हैं लेकिन अभी तक लखनऊ और कानपुर में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में भारत के लिए 7 विकेट लिए जो 7 से 9 मार्च तक धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया था।
 
दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम
(Team India Squad for 2nd Test against Bangladesh in Kanpur)
 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल
 
भारत की संभावित Playing 11
(India's Probable Playing 11 against Bangladesh)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें
भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मिली पूर्व ओपनर से चेतावनी (Video)