• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sundar took 4 wickets, England were bowled out for 192 in the second innings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 13 जुलाई 2025 (21:33 IST)

सुंदर के 4 विकेट, इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रन पर सिमटा

Sundar took 4 wickets
इंग्लैंड की टीम रविवार को यहां भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 192 रन पर सिमट गई।
 
इससे भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला।
 
भारत के लिए स्पिन आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर चार विकेट झटके।
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके लिए जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।
 
इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत के चार विकेट पर 58 रन