• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. In reply to England's target of 193 runs, India were 58 for four
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 13 जुलाई 2025 (23:13 IST)

इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत के चार विकेट पर 58 रन

In reply to England's target of 193 runs
इंग्लैंड ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया और मेहमान टीम ने स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए।
 
केएल राहुल दिन का खेल खत्म होने तक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने दो विकेट झटके जबकि जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स को एक एक विकेट मिला।
 
इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई जिसमें भारत के लिए स्पिन आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर चार विकेट झटके।
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके लिए पहली पारी के शतकवीर जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।
 
इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : 5वां दिन होगा रोमांचक, जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार