सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stand in Skipper Hardik Pandya won the toss and elected to field first
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (14:18 IST)

बतौर कप्तान पहले ही वनडे में टॉस जीते हार्दिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

बतौर कप्तान पहले ही वनडे में टॉस जीते हार्दिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - Stand in Skipper Hardik Pandya won the toss and elected to field first
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम  में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकदिवसाय मैच में भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे।पहली बार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी वनडे मैच में भारत के लिए कप्तानी कर रहे हैं।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के हाथों में है जबकि कुलदीप यादव के साथ हरफनमौला रवीन्द्र जडेजा अपनी स्पिन गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। इसके अलावा आलराउंडर शार्दुल ठाकुर और कप्तान पांडया बीच के ओवरों में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे।
 
आस्ट्रेलिया के स्कोर का पीछा करने केएल राहुल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी से बडी पारी की उम्मीद है वहीं अनुभवी विराट कोहली की एक और विराट पारी को देखने की उम्मीद में वानखेड़े की दर्शक दीर्घा ठसाठस भर चुकी है वहीं धाकड़ सूर्य कुमार यादव,इशान किशन और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी का लुफ्त दर्शक उठा सकते हैं। पांड्या के लिये यह मैच कई मायनो मे काफी अहम माना जा रहा है। विश्वकप की तैयारियों के तौर पर देखी जा रही इस श्रृखंला की शुरूआत भारत जीत के साथ करना चाहेगा। इस मैदान पर भारतीय टीम को पिछले 12 साल से एक अदद जीत की तलाश है।
 
वहीं इस मैदान पर 2020 में मेजबान को शिकस्त दे चुकी आस्ट्रेलिया जीत के लिये अपना सर्वस्व झोकने के इरादे से मैदान पर उतर रही है। आस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी के बीमार होने से अंतिम समय में जोस इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है वहीं टीम को डेविड वार्नर की कमी भी अखर सकती है जो अभी फिट नहीं है। वानखेडे की सपाट पिच रनो से भरपूर है जिस पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 300 से ज्यादा स्कोर करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे क्योंकि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान हो सकता है।
टीमे इस प्रकार हैं।
भारत :- इशान किशन,शुभमन गिल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,केएल राहुल,हार्दिक पांड्या (कप्तान),रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
 
आस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड,मिशेल मार्श,स्टीवन स्मिथ (कप्तान),मार्नस लाबुशेन,जोश इंगलिस,कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल ,मार्कस स्टोइनिस,सीन एबॉट,मिचेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।