• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Spotlight on Devdutt Paddikal Prasidh Krishna and Abhimanyu Ishwaran in Vijay Hazare
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 जनवरी 2025 (13:46 IST)

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट में अभिमन्यु के अलावा टेस्ट डेब्यू कर रहे इन युवाओं पर होगी नजर

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट में अभिमन्यु के अलावा टेस्ट डेब्यू कर रहे इन युवाओं पर होगी नजर - Spotlight on Devdutt Paddikal Prasidh Krishna and Abhimanyu Ishwaran in Vijay Hazare
भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे देवदत्त पड़िकल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में तथा वॉशिंगटन सुंदर सेमीफाइनल से तमिलनाडु की टीम से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पड़िक्कल और प्रसिद्ध सिडनी से बुधवार को भारतीय टीम के साथ प्रस्थान करेंगे लेकिन अभिमन्यु को एक दिन पहले ही भारत आने की अनुमति मिल गई थी। क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ बंगाल ने उनकी उड़ान का टिकट एक दिन पहले ही बुक कर दिया था। वह ऑस्ट्रेलिया से पहले सिंगापुर और फिर अहमदाबाद आएंगे, इसके बाद वहां से बड़ौदा आकर अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। अभिमन्यु के लिए ऐसा पहली बार होगा कि वह दो महीनों के बाद किसी मैच का हिस्सा बनेंगे।

उन्हें ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला। केएल राहुल ने ब्रेक का अनुरोध किया है।प्री-क्वार्टरफाइनल में बंगाल का मुकाबला हरियाणा के साथ है। अभिमन्यु आज टीम के साथ अभ्यास भी करेंगे। बंगाल की टीम के एक और सदस्य आकाशदीप पीठ में लगी हल्की चोट के कारण विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इसी चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफा अंतिम टेस्ट का हिस्सा नहीं ले पाये थे। स्वदेश लौटने के बाद वह सीधे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरू जाएंगे।

बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच से पहले प्रसिद्ध और पड़िक्कल के 10 जनवरी तक कर्नाटक टीम में शामिल होने की उम्मीद है। पड़िक्कल पर्थ में भारत की 295 रन की जीत में टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद उन्हें किसी भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला।(एजेंसी)