शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. gautam gambhir press conference akash deep out of sydney test ind vs aus
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (17:08 IST)

Sydney Test : पांचवें टेस्ट से आकाश दीप बाहर, गंभीर ने बताई यह वजह

india vs australia 5th test
Gautam Gambhir Press Conference : भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण शुक्रवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए।
 
आकाश ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में दो टेस्ट खेलकर पांच विकेट लिए हैं। वह बदकिस्मत रहे कि उनकी गेंदबाजी के दौरान दोनों मैचों में कैच छूटे।
 
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आकाश दीप कमर की तकलीफ के कारण बाहर है।’’
गंभीर ने कहा कि अंतिम एकादश पिच को देखने के बाद तय की जाएगा।
 
आकाश दीप ने दो टेस्ट में 87.5 ओवर फेंके और अधिक कार्यभार भी उनकी चोट का कारण हो सकता है।
 
आस्ट्रेलियाई मैदानों पर तेज गेंदबाजों को घुटने, टखने और कमर के मसले आते हैं।
 
आकाश दीप की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं। भारत श्रृंखला में 1 . 2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए आखिरी टेस्ट हर हालत में जीतना है। (भाषा)