बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa won the ODI by 6 wickets with a clean sweep of Australia 3–0
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मार्च 2020 (23:49 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर वनडे मैच 6 विकेट से जीता

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर वनडे मैच 6 विकेट से जीता - South Africa won the ODI by 6 wickets with a clean sweep of Australia 3–0
पोचेफ्सट्रूम। जेजे स्मट्स (84), हेनरिक क्लासेन (नाबाद 68) और काइल वेरिन (50) के शानदार अर्द्धशतकों से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम वनडे में शनिवार को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (108) के बेहतरीन शतक से 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 45.3 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया और साथ टी-20 सीरीज में मिली 1-2 की हार का बदला चुका लिया। 
 
क्लासेन ने 46वें ओवर में मिशेल मार्श की गेंदों पर चौका, चौका और छक्का उड़ाते 27 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया। स्मट्स ने 98 गेंदों पर 84 रन में 12 चौके लगाए जबकि क्लासेन ने 63 गेंदों पर नाबाद 68 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। वेरिन ने 50 गेंदों पर 50 रन में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में लाबुशेन ने 108 गेंदों पर 108 रन में 8 चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस जीत के बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत जाएगी। स्मट्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि क्लासेन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस को देखते हुए IPL को टालने पर चर्चा कर रहे है राजेश टोपे