सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Rajesh Tope discussing IPL postponement due to Corona virus
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (00:15 IST)

कोरोना वायरस को देखते हुए IPL को टालने पर चर्चा कर रहे है राजेश टोपे

Rajesh Tope
नागपुर। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यहां कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बात की ‘चर्चा’ चल रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित कर दिया जाना चाहिए। 
 
ग्लैमर और चकाचौंध से भरे इस टी20 लीग की शुरुआत मुंबई में 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। 
 
टोपे ने कहा, ‘जब लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं तो हमेशा इसके (संक्रामक रोगों का) फैलने का खतरा होता है। इस तरह के आयोजन बाद में भी किए जा सकते हैं। ऐसे में हम चर्चा कर रहे हैं कि क्या आईपीएल को स्थगित किया जाए।’ महाराष्ट्र में हालांकि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें
Women T-20 World Cup : महिला दिवस पर इतिहास रचने के लिए उतरेंगी भारत की बेटियां, ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला