बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sohail Khan spews venom against Virat Kohli and Umran Malik
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (15:57 IST)

पूर्व पाक पेसर सोहेल खान ने उगला विराट और उमरान के लिए जहर (Video)

पूर्व पाक पेसर सोहेल खान ने उगला विराट और उमरान के लिए जहर (Video) - Sohail Khan spews venom against Virat Kohli and Umran Malik
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल खान पाकिस्तान टीम में कब आए और कब गए किसी को पता ही नहीं चला लेकिन आज कल वह भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ खूब जहर उगल रहे हैं। एक इंटरव्यू में सोहेल खान ने विराट कोहली और खुद के अनबन की बात कही है। ट्विटर पर वायरल होते हुए इस वीडियो में सोहेल खान ने वनडे विश्वकप 2015 का एक वाक्या साझा किया है।
वीडियो में उन्होंने बताया है कि विराट कोहली ने उनके पास आकर स्लेजिंग की और कहा कि तुम अभी अभी आए हो और कुछ ज्यादा ही बोलते हो। इस पर विराट कोहली को उन्होंने कहा कि जब तुम अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे तब तुम्हारा बाप टेस्ट क्रिकेट खेलता था। ऑस्ट्रेलिया में वनडे विश्वकप में इस मैच में सोहेल खान ने भारत के 5 विकेट चटकाए थे जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल था।  
यही नहीं उन्होंने उमरान मलिक के बार में बेशर्मी से बात की। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक जैसे गेंदबाज पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भरे पड़े हैं। हालांकि सोहेल खान के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है। वह 9 टेस्ट में 27 विकेट ले चुके हैं। 13 वनडे में वह 19 विकेट चटका चुके हैं।  वहीं 5 टी-20 में वह सिर्फ 5 टी20 विकेट ले पाए हैं।
ये भी पढ़ें
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने किया वादा, 'Tri Series Final की गलती T20 WC में नहीं दोहराएंगे'