• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill makes Yashswi Jaiswal feels special
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (14:45 IST)

जायसवाल ने कहा शानदार बल्लेबाज और कप्तान हैं शुभमन, मजा आता है साथ में

India
ENGvsIND भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक शानदार कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके साथ साझेदारी का वह बल्लेबाजी के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी लुत्फ उठाते हैं।

एजबस्टन टेस्ट के पहले दिन 87 रन की पारी खेलने और गिल के साथ भारतीय पारी को संभालने वाली साझेदारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आए जायसवाल ने कहा, ''गिल की कप्तानी अभी तक बेहतरीन रही है। हम साथ में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं और कोशिश करते हैं कि जो पिच पर सेट है, वह खेल को आगे तक ले जाएं। हमारे बीच यही बात भी होती है कि सीजन-दर-सीजन हम कैसे खेल सकते हैं। ड्रेसिंग रूम में भी हमारे बीच यही बातें होती हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जिस तरह से उन्होंने अब तक इस सीरीज में बल्लेबाज़ी की, वह शानदार है।''

गौरतलब है कि एजबस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने एकादश में तीन बदलाव किया, लेकिन फिर भी इस एकादश में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे आक्रामक गेंदबाज नहीं थे, जो विपक्षी टीम के 20 विकेट लेने की कुव्वत रखते हैं। जहां बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत एक सप्ताह के ब्रेक के बाद भी आराम दिया गया, वहीं कुलदीप की जगह वॉशिंगटन सुंदर की ऑलराउंड क्षमता को प्राथमिकता दी गई। इसको लेकर गिल की बहुत आलोचना भी हो रही है। हालांकि जायसवाल ने इससे इनकार किया कि गिल पर इन बातों को लेकर कोई दबाव भी था।
उन्होंने कहा, ''बल्लेबाजी के साथ-साथ एक कप्तान के रूप में भी वह (गिल) अब तक बेहतरीन रहे हैं। उनके दिमाग में क्या चल रहा है, इसको लेकर वह स्पष्ट भी हैं। उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है और हमें (टीम को) उन पर पूरा भरोसा भी है। हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। आज टीम चयन में भी उनके ऊपर कोई दबाव या कन्फ्यूजन नहीं था।''

टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रण मिलने पर जब जायसवाल क्रीज पर उतरे तो नई गेंद से इंग्लिश गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। हरकत लेती गेंदों के बीच जायसवाल के साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 26 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए और क्रिस वोक्स की एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए।

हालांकि जायसवाल ने एक अलग ही अप्रोच अपनाया। उन्होंने शुरूआत में सजगता से खेला, लेकिन जब भी कमजोर गेंदें मिली तो बाउंड्री लगाने से भी नहीं चूके। शुरूआती 35 गेंदों में उनके नाम सिर्फ़ 19 रन थे, लेकिन इसमें भी तीन चौके शामिल थे। इसके बाद उन्होंने पारी के 16वें ओवर में अपना गियर बदला और जॉश टंग पर तीन चौके लगाए।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा क्लासिक से 2 बड़े प्रतियोगी बाहर, क्या इन 11 खिलाड़ियों में है दम?