• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vaibhav Sooryavanshi misses ton not before earning India a comprehensive win
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (13:05 IST)

वैभव सूर्यवंशी चूके शतक लेकिन भारत को इंग्लैंड पर दिला गए 4 विकेट से जीत

India Under-19 टीम ने England Under 19 टीम को चार विकेट से हराया

India
ENGvsIND कनिष्क चौहान (3 विकेट/नाबाद 43) के हरफनमौला प्रदर्शन और वैभव सूर्यवंशी (86) की आतिशी पारी की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने बुधवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 33 गेंदे शेष रहते इंलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम के लिए कप्तान अभिज्ञान कुंडु और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट अभिज्ञान कुंडु (12) रन के रूप में गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विहान मल्‍होत्रा ने वैभव सूर्यवंशी के साथ मोर्चा संभाला। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 31 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए (86) रन बनाये। वैभव के रूप में भारत का जब दूसरा विकेट गिरा स्कोर आठ ओवरो में 111 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मौलयारजसिंह चावड़ा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये।

विहान मल्‍होत्रा 34 गेंदों में (46), राहुल कुमार (27) और हरवंश पंगालिया (11) रन बनाकर आउट हुये। कनिष्‍क चौहान (नाबाद 43) और अमब्रिश (नाबाद 31) शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए भारत को 34.3 ओवर में 274 रन बनाकर चार विकेट से जीत दिला दी।अमब्रिश ने 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

इंग्लैंड की ओर से अलेक्जेंडर वेड ने दो विकेट लिये। जेम्‍स मिंटो, एलेक्स ग्रीन, आर एलर्बट और एस मोर्गन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए बीजे डॉवकिंस और इसाक मोहम्‍मद की सलामी जोड़ी ने वर्षा बाधित मुकाबले में पहले विकेट लिए 78 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। इंग्लैंड का पहला विकेट इसाक मोहम्‍मद (41) के रूप में गिरा। उन्हें मल्होत्रा ने आउट किया।

22वें ओवर में पुष्पक ने बीजे डॉवकिंस (62) को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। बेन मेयस (31), रॉकी फ्लिंटॉफ(16) और रलफी एलबर्ट (21) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान थॉमस रियू ने 44 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 76) रनों की पारी खेली। एस मोर्गन (10) रन बनाकर नाबाद रहे। अम्पायरों ने बारिश के कारण मैच को 40 ओवरों का कर दिया था। इंग्लैंड ने निर्धारित 40 ओवरो में छह विकेट पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया।भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से कनिष्‍क चौहान ने तीन विकेट लिये। दीपेश देवेन्द्रन, नमन पुष्पक और विहान मल्होत्रा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
45 साल के हुए टर्बनेटर, आज भी कायम है उनके यह 10 रिकॉर्ड्स