गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer back amoungst runs in Duleep Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (19:50 IST)

Duleep Trophy में आखिरकार आए श्रेयस अय्यर के रन

भुई, अय्यर और सैमसन की पारियों से भारत डी ने भारत बी के खिलाफ मजबूत की अपनी बढ़त

Duleep Trophy में आखिरकार आए श्रेयस अय्यर के रन - Shreyas Iyer back amoungst runs in Duleep Trophy
रिकी भुई की नाबाद 90 रन की पारी की मदद से भारत डी ने भारत बी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में शनिवार को यहां तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 244 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 311 रन की कर ली।

अपनी 87 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाने वाले भुई को दूसरे छोर से कप्तान श्रेयस अय्यर (50) और अनुभवी संजू सैमसन (45) का अच्छा साथ मिला। अय्यर ने 40 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि पहली पारी के शतकवीर सैमसन ने 53 गेंद में पांच चौके और दो छक्के लगाये।

दिन का खेल खत्म होते समय भुई के साथ आकाश सेनगुप्ता (28) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

इससे पहले भारत बी ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 210 रन से आगे से करते हुए वाशिंगटन सुंदर की 87 रन की पारी के बूते अपनी पहली पारी में 282 रन बनाये। सुंदर ने 140 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा।

भारत डी के लिए  वामहस्त स्पिनर सौरभ कुमार ने 73 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि अर्शदीप सिंह को तीन सफलता मिली।भारत डी की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने महज 18 रन तक तीन विकेट गंवा दिये। इसके बाद भुई और अय्यर ने तेजी से रन जुटाये। दोनों ने महज 10.3 ओवर में 75 रन की साझेदारी की।

अय्यर की पारी का अंत मुकेश कुमार ने मोहित अवस्थी से कैच कराकर किया।भुई ने इसके बाद सैमसन के साथ 68 रन की साझेदारी से टीम के दबदबे को बढ़ाया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकदिवसीय मैच में 68 रनों से हराया, लगातार 14वीं जीत