शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Abhimanyu Easwaran hits ton as Suryakumar Yadav fails to capitalize
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (19:22 IST)

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया - Abhimanyu Easwaran hits ton as Suryakumar Yadav fails to capitalize
Duleep Trophy : भारत डी ने सैमसन के शतक से पहली पारी में 87.3 ओवर में 349 रन बनाये जबकि भारत बी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (116 रन) के शतक के बावजूद स्टंप तक छह विकेट गंवा चुकी थी। यह ईश्वरन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 25वां सैकड़ा था।

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ऊंगली की चोट के कारण पहले दो दौर के मैच में नहीं खेल पाये थे, लेकिन वह इस मैच में भी नहीं चले और पांच रन बनाकर अर्शदीप (30 रन देकर तीन विकेट) का शिकार हुए।

सैमसन ने सुबह 89 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 101 गेंद में 12 चौके और तीन गगनदायी छक्कों की मदद से 106 रन बनाये।


भारत डी सुबह पांच विकेट पर 306 रन से खेलने उतरी। सैमसन के शतक के बावजूद टीम ने 43 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये जिसमें सबसे ज्यादा विकेट दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (74 रन देकर पांच विकेट) ने झटके।

सैनी को शुरू में किसी भी टीम में नहीं चुना गया था लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छठी दफा पांच विकेट चटकाये। तीन मैच में अभी तक 11 विकेट झटक चुके सैनी ने फिर से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
भारत बी की पारी में ईश्वरन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंद में शतक जड़ा जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाया।


पिछले मैच में नाबाद 157 रन बना चुके 29 वर्षीय ईश्वरन में चयनकर्ताओं की दिलचस्पी बनी रहेगी।भारत बी एक समय दो विकेट पर 88 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन अर्शदीप ने थोड़ी पुरानी होती एसजी टेस्ट गेंद से अपने दूसरे स्पैल में शानदार वापसी कर मुशीर खान (05) का विकेट झटका।
Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार केवल 15 गेंद तक ही क्रीज पर टिक सके और अर्शदीप की गेंद पर आदित्य ठाकरे को कैच दे बैठे।अर्शदीप ने फिर नितीश राणा को खाता भी नहीं खोलने दिया जिससे भारत बी का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया।

लेकिन ईश्वरन ने संयम से खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 39 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े।
ठाकरे (33 रन देकर दो विकेट) ने फिर ईश्वरन को स्टंप के पीछे कैच आउट कराया। (भाषा)