रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib wants to bat at number 3 in World Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2019 (18:53 IST)

वर्ल्ड कप में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं शाकिब

वर्ल्ड कप में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं शाकिब - Shakib wants to bat at number 3 in World Cup
ढाका। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि वह आईसीसी विश्व कप में प्रभावी रूप से बल्लेबाजी करने के लिए क्रम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् की वेबसाइट के अनुसार शाकिब ने कहा, एक समय था जब मुझे बल्लेबाजी करने के लिए शुरुआत के 10 ओवरों में आना पड़ता था फिर चाहे मैं नंबर 5 पर ही क्यों ना बल्लेबाजी करता लेकिन अब परिस्थिति बदल गई हैं और अगर मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे 35 या 40 ओवर से पहले पिच पर आने का मौका नहीं मिलता हैं। 
 
उन्होंने कहा, मेरे लिए शुरुआत में बल्लेबाजी करना ही बेहतर है। मैं निजी तौर पर कह रहा हूं कि मैं नंबर 3 पर खेलना चाहता हूं। मैंने इसके बारे में कोच स्टीव रोडेज और कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी बता दिया हैं। हालांकि मुझे टीम के लिए कही भी खेलने पर कोई दिक्कत नहीं हैं।
 
वर्ष 2019 विश्व कप शाकिब का चौथा विश्व कप होगा। इससे पहले उन्होंने विश्व कप के 21 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 540 रन बनाए हैं और 23 विकेट भी लिए हैं। 
 
गौरतलब है कि शाकिब ने नंबर 3 पर 13 बार बल्लेबाजी करते हुए 41 की औसत से 492 रन बनाए हैं। उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 97 रन भी बनाए थे। 
 
बांग्लादेश की टीम विश्व कप के शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान के साथ एक-एक अभ्यास मैच खेलेगी और 2 जून को लंदन के ओवल में अपना पहला विश्व कप का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने जा रहा हैं।
ये भी पढ़ें
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार ने फैन को मारा घूंसा, बदले में मिली बड़ी सजा