शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh, West Indies, Cricket Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2019 (01:01 IST)

बांग्लादेश ने विंडीज को 8 विकेट से पीटा, शाई होप और रोस्टन चेज ने खेलीं बड़ी पारियां

बांग्लादेश ने विंडीज को 8 विकेट से पीटा, शाई होप और रोस्टन चेज ने खेलीं बड़ी पारियां - Bangladesh, West Indies, Cricket Tournament
डबलिन। बांग्लादेश ने तमीम इकबाल, सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन की जबरदस्त अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से विंडीज को यहां त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर दिया है। 
 
विंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 261 रन का संतोषजनक स्कोर बनाया। टीम के लिए हालांकि ओपनर शाई होप (100 रन) और रोस्टन चेज (51 रन) ही बड़ी पारियां खेल सके। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 45 ओवरों में 2 विकेट पर 264 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तमीम ने 116 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाकर 80 रन, सौम्य ने 68 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के लगाकर 73 रन और शाकिब ने 61 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 61 रनों की पारियां खेलीं। मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 32 रन बनाए। 
 
विंडीज की गेंदबाजी काफी लचर रही जिसके कारण से उसे हार झेलनी पड़ी। टीम के लिए शैनन गैब्रिएल को 58 रन और रोस्टन चेज को 51 रन पर 1-1 विकेट मिला। मध्यम तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल 7 ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। 
 
आयरलैंड के खिलाफ 196 रनों की बड़ी जीत के बाद विंडीज टीम पटरी से उतर गई और ओपनर होप हालांकि एक बार फिर शतकीय पारी के साथ 'मैन ऑफ द मैच' रहे। उन्होंने 132 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए जबकि चेज ने 62 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
यंग के शतक से न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पीट दिया