गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Jayant Yadav said, having made a strategy according to the situation got success
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2019 (17:07 IST)

IPL 2019 : जयंत यादव बोले, हालात के अनुरूप रणनीति बनाने से सफलता मिली

IPL 2019 : जयंत यादव बोले, हालात के अनुरूप रणनीति बनाने से सफलता मिली - Jayant Yadav said, having made a strategy according to the situation got success
चेन्नई। मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने कहा कि उनकी टीम की सफलता का राज बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हालात के अनुरूप रणनीति बनाना रहा है। 
 
यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा हालात के हिसाब से चीजें तय करती आई है। 
 
उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हम हालात के अनुरूप रणनीति बनाते आए हैं। वानखेड़े पर अलग रणनीति थी और चेन्नई में अलग। यादव ने कहा कि चेन्नई को कहीं भी हराना अद्भुत है, क्योंकि यह एमएस धोनी की कप्तानी वाली मुकम्मिल टीम है। 
 
उन्होंने कहा कि चेपाक के धीमे विकेट को देखते हुए टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर रखा गया। उन्होंने कहा कि मुझे चेन्नई में टीम में रखा गया, क्योंकि विकेट स्पिनरों की मददगार है। मैं अतिरिक्त स्पिनर के रूप में उतरा और पॉवरप्ले में गेंदबाजी की। यह हालात के अनुरूप लिया गया फैसला था और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : रोहित शर्मा ने तारीफ करते कहा कि स्पिन को खेलने में महारथी हैं सूर्यकुमार