मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Malik to join Pakistani team after 10-day break
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2019 (19:01 IST)

10 दिन के ब्रेक के बाद पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे शोएब मलिक

10 दिन के ब्रेक के बाद पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे शोएब मलिक - Shoaib Malik to join Pakistani team after 10-day break
कराची। सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक निजी कारणों से 10 दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को इंग्लैंड में पाकिस्तान की वर्ल्डकप टीम से जुड़ेंगे। विश्व कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रही है। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि शोएब मलिक गुरुवार को साउथेम्प्टन में टीम से जुड़ेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ 11 मई को दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। मलिक को 29 अप्रैल को 10 दिन की छुट्टी दी गई थी लेकिन बोर्ड ने इसका कारण नहीं बताया। 
 
बोर्ड ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शोएब मलिक को कुछ घरेलू मसले निपटाने के लिए छुट्टी दी थी। वे 10 दिन में टीम से जुड़ेंगे। 
 
37 बरस के शोएब पाकिस्तान की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।