गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan Fined 10 percent of match free by ICC Bangladesh vs Pakistan 1st Test Rawalpindi
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (13:25 IST)

जेल जाने के खतरे के बीच शाकिब को मैदान में अकड़ दिखाना पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना

पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के WTC Points भी कटे

Pakistan bangladesh were docked six points on the World Test Championship WTC table news in hindi
Shakib Al Hasan Bangladesh vs Pakistan : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को कहा कि रावलपिंडी में पहले टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर आईसीसी आचार संहिता (Code of Conduct) के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया।
 
हुआ यूं था कि पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर की दूसरी गेंद जब शाकिन रनअप लेक्जर रिजवान की और फेकने वाले थे तब, रिज़वान ने अपने पीछे की और देखते हुए कुछ इशारा किया लेकिन शाकिब को उनका रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में गेंद रिजवान की और फेंक दी थी। 
 

इसके अलावा धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के लिए पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में छह अंक जबकि बांग्लादेश के तीन अंक काटे गए।
 
बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान पर पहली बार टेस्ट में जीत दर्ज की।
 
उसने यह ऐतिहासिक जीत पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैच खेलने के बाद हासिल की। बांग्लादेश को अभी तक 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि इसमें से सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा।
 
बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की।
 
पाकिस्तान के 6 ओवर धीमी गति के लिए छह  WTC Points काटे गए और उस पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
 
बांग्लादेश के तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन डब्ल्यूटीसी अंक कटे और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
 
आईसीसी ने कहा, ‘‘मेजबान पाकिस्तान को छह ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े जबकि मेहमान बांग्लादेश के स्वीकार्य दर से तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन अंक काटे गए। ’’
 
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को दिए गए समय से कम ओवर करने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
 
इसके अलावा डब्ल्यूटीसी की खेलने की शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम को प्रत्येक ओवर कम होने पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है।
 
इस हार के बाद पाकिस्तान नौ टीमों की डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट भी शुक्रवार से रावलपिंडी में ही शुरू होगा।  
 
शाकिब पर हत्या का आरोप
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और अभिनेता फिरदौस अहमद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की गई है।ढाका ट्रिब्यून की जारी रिपोर्ट के अनुसार, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने गुरुवार को ढाका के अदबोर थाना में मामला दर्ज कराया। मामले में क्रिकेटर शाकिब को 28वां आरोपी जबकि फिरदौस को 55वां आरोपी बनाया गया है।
 
इस मामले में बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाये गये हैं। इस मामले में करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी हैं।
 
 
अदालत के बयान के अनुसार, पांच अगस्त को, रूबेल (Mohammad Rubel) अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में शामिल हुए थे। उसी दौरान, किसी ने कथित तौर पर आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चलाईं। हमले में रूबेल सीने और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सात अगस्त को उनकी मौत हो गई। फिलहाल बांग्लादेश का यह पूर्व कप्तान पाकिस्तान गई टेस्ट टीम का हिस्सा है।

(With PTI Inputs)