मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. First ever test win over pakistan was a special one says Najmul Hossain Shanto Bangladesh vs Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (12:34 IST)

बांग्लादेश के कप्तान ने पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत आंदोलन में अपनी जान गंवाने वालो छात्र को समर्पित की

बांग्लादेश के कप्तान ने पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत आंदोलन में अपनी जान गंवाने वालो छात्र को समर्पित की - First ever test win over pakistan was a special one says Najmul Hossain Shanto Bangladesh vs Pakistan
Bangladesh vs Pakistan 1st Test :  बांग्लादेश ने रविवार को बिना कोई विकेट खोए 30 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत हासिल की। इससे पहले, पाकिस्तान ने दोनों टीमों के बीच 13 में से 12 टेस्ट जीते थे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।
 
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने पाकिस्तान पर अपनी टीम की पहली टेस्ट जीत को देश की मौजूदा परिस्थितियों में ‘विशेष’ करार दिया।


पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 448/6 रन बनाकर पारी घोषित की, जबकि बांग्लादेश ने जवाब में 565 रन बनाए, जो पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर है।

बंगलादेश के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में घुटने टेक दिए। मोहम्मद रिजवान (51) के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज पिच अधिक देर तक नहीं टिक सका। पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
 
सईम अयूब 1 रन ,बाबर आजम (22) और सऊद शकील 0 पर आउट हुए। बंगलादेश को पहली पारी के आधार पर 117 रनों की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान के दूसरी पारी में 146 रन पर सिमटने के बाद बंगलादेश को 29 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बनाकर हासिल कर लिया। जाकिर हसन (15) ओर शादमन इस्लाम (9) रन बनाकर नाबाद रहे।
 
पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शंटो ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण जीत है क्योंकि पिछले महीने बांग्लादेश में हमारे लिए परिस्थितियां कठिन थी। वहां अब भी कुछ समस्याएं हैं, लेकिन बांग्लादेश में हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और मुझे खुशी है कि इस जीत से उनके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आई है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं और हम दूसरे मैच में भी अपने लोगों को और अधिक खुशी देना चाहते हैं। यह हमारे लिए विशेष जीत थी, विशेषकर यह देखते हुए कि हमने यहां की गर्म परिस्थितियों और पिच के साथ कैसे तालमेल बिठाया।’’

 
शंटो ने कहा कि उन्हें अंतिम दिन मैच जीतने का भरोसा था क्योंकि पिच पर खेलना मुश्किल होता जा रहा था और उनकी टीम के पास कुछ अनुभवी स्पिनर और अच्छे तेज गेंदबाज थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शाकिब और मिराज ने आज परिस्थितियों को देखते हुए बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम जानते थे कि 90 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान अंतिम दिन दबाव में होगा।’’