• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shai Hope ton always gets a Tie
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (17:38 IST)

जब जब शाई होप ने बनाया शतक, मैच हुआ टाई

शाई होप
विशाखापटनम। ऐसा होना किसी भी बल्लेबाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। यह संयोग की ही बात है कि शाई होप ने अब तक जितने भी शतक लगाए हैं मैच टाई हो गया है। अब तक शाई होप ने वनडे में सिर्फ दो बार शतक लगाया है और दोनों बार वेस्टइंडीज टीम को वह जिताने में नाकाम रहे हैं। इन दोनों मैचों के नतीजे टाई हुए हैं।
 
विशाखापटनम में भारत से हुए दूसरे वनडे में शाई होप ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर भारत के 321 रनों के स्कोर की बराबरी कर ली और मैच टाई करा दिया। उन्होंने  नाबाद 123 रन बनाए। इससे पहले भी शाई होप ने  जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में 101 रन बनाए थे, लेकिन वह मैच भी टाई रहा था। 
 
दिलचस्प बात यह है कि यह रन भी शाई होप ने 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए। वह चाहेंगे कि यह सिर्फ संयोग ही रहे और अगली बार जब वह शतक बनाए तो वेस्टइंडीज जीते। 
 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को मुंबई पुलिस का तोहफा, नहीं कटेगा 'ओवर स्पीड' का चालान