• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Senior Pakistan cricketers may withdraw from New Zealand tour after flop show in Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 1 मार्च 2025 (13:39 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप शो के बाद न्यूजीलैंड टूर में नए चेहरों को आजमाएगा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप शो के बाद न्यूजीलैंड टूर में नए चेहरों को आजमाएगा पाकिस्तान - Senior Pakistan cricketers may withdraw from New Zealand tour after flop show in Champions Trophy
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी से शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के कुछ सीनियर खिलाड़ी अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम से खुद को अलग कर सकते हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान 29 साल के लंबे अंतराल के बाद ICC के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन वह एक भी मैच जीते बिना इससे बाहर हो गया। टीम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की भारी हार के साथ अभियान शुरू किया और फिर दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से छह विकेट से हार गया।
 
रावलपिंडी गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टीम का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

इस मामले की जानकारी रखने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी ने कहा कुछ खिलाड़ी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या उन्हें न्यूजीलैंड की यात्रा करनी चाहिए।
 
पाकिस्तान को 16 मार्च से पांच अप्रैल तक White Ball के दौरे के दौरान पांच टी20I और 3 वनडे मैच खेलने हैं।
 
बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह खुद को दौरे के लिए अनुपलब्ध रखने पर विचार कर रहे हैं।
 
एक सूत्र ने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों को पता है कि चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें बाहर किए जाने की काफी आशंका है। वे अब नए चेहरों को आजमाना चाहेंगे, इसलिए ऐसे खिलाड़ी खुद अपना ना वापस लेने के बारे में सोच रहे हैं। वे अगला कदम उठाने के लिए अपने प्रतिनिधियों के साथ परामर्श कर रहे हैं।’’
 
कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के भविष्य पर भी अनिश्चितता के बादल है क्योंकि चयनकर्ता इस साल के अंत में एशिया कप (Asia Cup) और अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम के पुनर्निर्माण के लिए अध्यक्ष को सिफारिश कर सकते है।
 
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद के लिए एक नई भूमिका की तलाश कर रहा है। एक सूत्र के मुताबिक जावेद ने पिछले साल अकादमी में काम के लिए चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से कई बार अनुरोध किया था।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘अंतरिम मुख्य कोच के रूप में आकिब (Aqib Javed) का कार्यकाल समाप्त हो गया है, अब उन्हें लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक वरिष्ठ पद का काम सौंपने पर विचार किया जा रहा है। बोर्ड ने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के कारण जावेद को अंतरिम मुख्य कोच का पद संभालने के लिए कहा था।’’
 
सूत्र ने कहा, ‘‘सभी फैसले 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद लिए जाएंगे।’’ (भाषा)